Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 16:50

मुम्बई: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान दो दशकों के सफल फिल्मी करियर के लिए सिनेमा जगत के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत गर्व होगा यदि उनकी बेटी सुहाना अभिनेत्री बनती है। शाहरुख ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी बेटी सुहाना बड़ी होकर अभिनेत्री बने। यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात होगी। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान दो बच्चों आर्यन और सुहाना के माता-पिता हैं।
शाहरुख टाटा टी के `जागो रे` अभियान `वुमन फर्स्ट` पर मौजूद थे। परिवार के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमारी शादी को 21 साल हो गए हैं और गौरी काफी अच्छी तरह परिवार चला रही हैं। वह बहुत अच्छी इंसान हैं।" (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 16:50