गागा के गीत गैर-इस्लामी ! - Zee News हिंदी

गागा के गीत गैर-इस्लामी !

जकार्ता:  इंडोनेशिया की सर्वोच्च इस्लामी संस्था के एक सदस्य ने कहा है कि अमेरिकी पॉप गायिका लेडी गागा के आगामी संगीत समारोह से मुसलमानों को दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गागा विश्व के सबसे बड़े मुस्लिम देश के मूल्यों को कमजोर करना चाहती हैं।

 

समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक इंडोनेशियन काउंसिल ऑफ उलेमा के अध्यक्ष चोलिल रिडवान ने कहा, 'राष्ट्र की नैतिकता नष्ट करने के इरादे से यह संगीत समारोह आयोजित किया जा रहा है।'

 

चोलिल ने कहा कि गागा के परिधानों के तौर-तरीकों व उनके नृत्य को गैर-इस्लामी माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'वह पश्चिम से हैं और वह प्रस्तुतियां देते हुए अक्सर अंग प्रदर्शित करती हैं।'

 

वैसे उन्होंने कहा कि खुद उन्होंने कभी भी गागा की प्रस्तुति नहीं देखी है लेकिन दूसरों से उनके बारे में सुना है। उन्होंने कहा कि जिन 25,000 प्रशंसकों ने तीन जून को होने वाले 'बॉर्न दिस वे बॉल' संगीत समारोह की टिकटें ली हैं उन्हें वे टिकटें वापस कर देनी चाहिए। गागा के शो की टिकटें 10 मार्च को बिकी थीं और पहले दो घंटे में ही सारी टिकटें बिक गईं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 16:57

comments powered by Disqus