Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 11:32

लंदन: लेडी गागा अपने नये वीडियो गीत ‘यू एंड आई’ में अपने ‘वैम्पायर डायरी’ स्टार ब्यॉयफ्रेंड टेलर किन्नी के साथ शादी करती नजर आयी हैं।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 26 वर्षीय गायिका ने हालिया वीडियो में किन्नी के साथ शादी करते हुए दिखा कर अपने संबंध की गंभीरता को साबित कर दिया है।
गागा एक साल से किन्नी को डेट कर रही हैं और अब उन्होंने ‘यू एंड आई’ के नये प्रोमो में दुल्हा और दुल्हन के रूप में सामने आकर अपने प्रेम को सार्वजनिक कर दिया है।
शादी के इन दृश्यों में पॉप की मलिका गागा सफेद रंग के वैडिंग गाउन में और किन्नी उजले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 11:32