गागा ने ब्राजील अग्निकांड के पीड़ितों के लिए की प्रार्थना

गागा ने ब्राजील अग्निकांड के पीड़ितों के लिए की प्रार्थना

गागा ने ब्राजील अग्निकांड के पीड़ितों के लिए की प्रार्थनालॉस एंजिलिस : पॉप स्टार लेडी गागा ने ब्राजील नाइटक्लब में हुए अग्निकांड में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करती हुई अपनी तस्वीर टिवटर पर पोस्ट की है। इस हादसे में अपने एक प्रशंसक के मारे जाने की बात सुनकर गागा ने यह तस्वीर पोस्ट की। यूएसए टुडे की खबर के अनुसार, अपने प्रशंसकों को ‘लिटिल मॉन्स्टर’ कहकर पुकारने वाली गागा उस ट्वीट से घबरा गई थीं, जिसमें लिखा था कि सांता मारिया के किस क्लब में लगी आग में मरने वालों में एक गागा का प्रशंसक भी था।

उस ट्वीट में लिखा था, ‘‘एक लिटिल मॉन्स्टर ब्राजील में हुई त्रासदी में मारा गया है। उसका पूरा नाम लुइज़ फेलिपी है। मदर मॉन्स्टर उसके लिए प्रार्थना करे।’’ इस संदेश को पढ़ने के बाद गागा ने लिखा, ‘‘मेरा दिल आपके साथ है ब्राजील। मेरी प्रार्थनाएं हर उस परिवार और मित्र के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को ब्राजील में लगी इस आग में खोया है। इस त्रासदी के समय में मैं आप ही के बारे में सोच रही हूं।’’

अपने संदेश के अंत में गागा ने ‘सांता मारिया के लिए प्रार्थनाएं’ लिखा है और साथ में हाथ जोड़े हुई अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में गागा ने किसी तरह का मेकअप नहीं किया है और वे बिस्तर में ही हैं। दक्षिणी ब्राजील के यूनिवर्सिटी सिटी स्थित नाइटक्लब में लगी आग में कम से कम 233 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 10:09

comments powered by Disqus