Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 16:20

मुंबई : बॉलीवुड गायक मीका सिंह को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई। सिंह को देर रात यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कथित तौर पर स्वीकृत सीमा के बाहर भारतीय और विदेशी मुद्रा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
एक सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि सिंह को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई। अपने वक्तव्य में गायक ने दावा किया कि उसे यह धन दो दिन विदेश में स्टेज शो में परफॉर्म करने के लिए मिला। सिंह को अधिकारियों ने पकड़ लिया था। जांच के दौरान उनके पास से 12 हजार डॉलर और तीन लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे।
सीमा शुल्क मानदंडों के अनुसार विदेश से आ रहे जिन भारतीय यात्रियों के पास 7500 रुपये और पांच हजार डॉलर से अधिक होते हैं उन्हें आगमन के बाद घोषणा पत्र देना होता है।
35 वर्षीय गायक अपने पास मिली मुद्रा के बारे में संतोषजनक उत्तर देने में अक्षम थे जिसके बाद उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 16:20