Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 09:30

लखनऊ: मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड गायक हनी सिंह के खिलाफ अश्लील गीत लिखने और गाने के आरोप में राजधानी लखनऊ में भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
राजधानी निवासी वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने गोमतीनगर थाने में गायक हनी सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा (आईपीसी) 292, 293 और 294 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
ठाकुर ने दर्ज शिकायत में कहा कि हनी सिंह के लिखे और गाए गए `मैं हूं बलात्कारी` और `केंदे पेचायिया` जैसे गाने अत्यंत अश्लील, उत्तेजक और अभद्र हैं और समाज में महिलाओं के प्रति असम्मान और गंभीर अपराध बढ़ाने के उत्प्रेरक का कार्य करते हैं।
उल्लेखनीय है कि हनी सिंह ने पंजाबी के अलावा कॉकटेल, खिलाड़ी 786, रेस-2, सन ऑफ सरदार जैसी हिंदी फिल्मों में गाने गाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 09:30