गायिका कैथरीन जेनकिंस को जान से मारने की धमकी

गायिका कैथरीन जेनकिंस को जान से मारने की धमकी

लंदन : गायिका कैथरीन जेनकिन्स को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी दी गई है और इसके बाद उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी है ।

उन्हें यह धमकी इन अफवाहों के बाद मिली है कि उनका फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम से अफेयर चल रहा है ।
सन आनलाइन के मुताबिक 32 वर्षीय गायिका ने शुक्रवार को माइक्रो ब्लागिंग साइट पर बेकहम से रोमांस की खबरों का खंडन किया ।

गायिका के एक प्रवक्ता ने कहा, धमकी की गंभीरता के चलते पुलिस को सूचित कर दिया गया है । (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 09:34

comments powered by Disqus