Last Updated: Monday, April 16, 2012, 03:57
लंदन: इस साल फरवरी के महीने में एक बेटे को जन्म देने वाली हॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री जेनिफर गारनर बच्चा होने के बाद बढ़े अपने वजन को कम करने को लेकर बेकरार नहीं हैं।
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, हाल ही में सैमुअल नामक एक बच्चे को जन्म देने वाली 39 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मैं एक बार फिर से बच्चा होने से पहले वाली काया को वापस पाना चाहूंगी लेकिन यह सोचने के लिए अभी मेरे पास समय नहीं है।
एक सूत्र ने बताया कि जेनिफर घर में योग की कक्षाएं ले रही हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कड़ी कसरत करना शुरू नहीं किया है। उन्हें लगता है कि उनका वजन काफी बढ़ गया है लेकिन उनके पास अभी इसे कम करने के लिए सोचने का समय नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 09:27