Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 14:37

लंदन : गायिका शकीरा की ईश्वर में आस्था फिर से तब जग उठी जब वे अपने फुटबॉलर प्रेमी गीयर्ड पिक से मिली थीं। ईश्वर से हमेशा से ही वे एक अच्छे जीवनसाथी की दुआ मांगती थी जो आखिरकार कबूल भी हुई।
डेली स्टार की खबर के अनुसार, ‘हिप्स डोंट लाई’ से चर्चित हुई शकीरा एंटोनियो डे ला रूआ से अलग होने के बाद फिलहाल पिक को डेट कर रही हैं। शकीरा ने कहा कि जब वे पिक से मिलीं तो उन्हें जल्द ही यह एहसास हो गया कि जिसकी उन्हें तलाश थी वह पिक ही हैं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप ईश्वर की उपस्थिति को साबित करना चाहते हैं तो यह सिर्फ प्यार के जरिए ही साबित किया जा सकता है। कुछ समय के लिए ईश्वर से मेरा विश्वास उठ गया था। मैं नास्तिक बन गई थी। लेकिन पिक ने ईश्वर में फिर से मेरी आस्था जगाई।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 14:37