Last Updated: Friday, August 23, 2013, 18:26
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेनई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक फिल्म बननेवाली है। निर्देशक मितेश पटेल ने कहा है कि वह जल्दी ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के चरित्र को ध्यान में रखते हुए एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
मितेश के मुताबिक वह नरेंद्र मोदी के जीवन से बेहद प्रभावित हैं। एक चाय बेचने वाले से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का उनका सफर प्रेरणादायी है।
यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाई जा रही है। और माना यह भी जा रहा है कि यह फिल्म लोकसभा चुनावों के आसपास या इससे पहले रिलीज की जा सकती है। यह भी खबर है कि इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका अदाकार परेशल रावल निभा सकते है। लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि नरेंद्र मोदी की भूमिका कौन निभाएगा।
First Published: Friday, August 23, 2013, 18:15