Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 05:33
मुंबई : कालबेलिया नृत्य के लिए दुनिया भर में मशहूर राजस्थानी कलाकार गुलाबो बिग बॉस के घर से आउट हो गई हैं। शो में शनिवार की रात उनकी आखिरी रात साबित हुई। गुलाबो चार्ल शोभराज की पत्नी निहिता बिस्वास के बाद इस शो से बाहर होने वाली दूसरी प्रतिभागी हैं।
शो में गुलाबो और वीजे पूजा मिश्रा में से किसी एक को बाहर जाना था और घर वालों ने गुलाबों को घर से बेदखल कर दिया। बिग बॉस के घर में घाघरा, चोली और पारंपरिक गहनों में दिखने वाली गुलाबो करीब दो सप्ताह के अपने सफर में सभी प्रतिभागियों के बीच सबसे शांत और सौम्य थीं। बिग बॉस का यह पांचवां संस्करण दो अक्टूबर को शुरू हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 11:03