Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 11:50
लंदन : दक्षिण कोरियाई नृत्य `गैंगनम स्टाइल` विश्व का पहला ऐसा वीडियो बन गया है जिसे यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा है। समाचार वेबसाइट `बीबीसी डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक यह वीडियो जुलाई में यूट्यूब पर डाला गया था, जिसने पॉप स्टार पीएसवाई को विश्वभर में चर्चित कर दिया।
यह अब ब्रिटिश सेना और थाइलैंड की नौसेना द्वारा बनाए गए वीडियो के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है। यूट्यूब के मालिक गूगल के मुताबिक यह वीडियो एक दिन में औसतन सत्तर लाख से एक करोड़ बार देखा जा रहा है।
इसने किशोर गायक जस्टिन बीबर के `बेबी` वीडियो के रिकार्ड को भी ध्वस्त किया है। यूट्यूब के ट्रेंड प्रबंधक केविन एलोक्का का कहना है कि पीएसवाई की सफलता आकर्षक गाने और घोड़े की तरह किए गए अद्भुत नृत्य को मिली वैश्विक पहचान का सबूत है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 11:50