गैंग्स्टर की भूमिका में रवि किशन - Zee News हिंदी

गैंग्स्टर की भूमिका में रवि किशन

नई दिल्ली:  फिल्म 'जीना है तो ठोक डाल' में अभिनेता रवि किशन ने बिहार के एक गैंग्स्टर की भूमिका निभाई है। इस भूमिका के लिए उन्हें अपना वजन काफी कम करना पड़ा। मनीष वात्सल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म अंडरवर्ल्ड अपराध की डरावनी वास्तविकताओं और बिहार के बदलते समय को प्रस्तुत करती है।

 

रवि ने कहा कि फिल्म बिहार के पूर्ना इलाके की पृष्ठभूमि पर बनी है और यह वहां के एक युवा माफिया की कहानी है। यह युवा कम पढ़ा-लिखा है और शॉर्टकट के जरिए ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। मैंने एक गैंग्स्टर की भूमिका निभाई है। यह पूरी तरह से व्यवसायिक मसाला फिल्म है। 'जीना है ' में शरत सक्सेना, मुरली शर्मा व यशपाल शर्मा ने अभिनय किया है।

 

उन्होंने कहा, यह जमीन से जुड़ा यथार्थवादी किरदार है। मैंने पहली बार किसी किरदार के लिए दाढ़ी बढ़ाई है। आप मुझे कॉटन की साधारण सी शर्ट और चप्पलें पहने देखेंगे। मैंने इस किरदार के लिए अपने बाल भी लम्बे किए। यह किरदार मेरी पहले की भूमिकाओं से एकदम अलग है।

 

रवि ने 160 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों व 50 बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 11:13

comments powered by Disqus