गैंग्स आफ वासेपुर का धमाल, 7 दिन में 10 करोड़

गैंग्स आफ वासेपुर का धमाल, 7 दिन में 10 करोड़

गैंग्स आफ वासेपुर का धमाल, 7 दिन में 10 करोड़मुम्बई: अनुराग कश्यप की फिल्म `गैंग्स आफ वासेपुर` ने पहले सप्ताह 10 करोड़ की कमाई की। इससे संतुष्ट अनुराग ने कहा कि यह उनकी पहली ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स आफिस में इतनी कमाई की है। फिल्म की सफलता के बाद दिए गए एक दावत के दौरान अनुराग ने कहा कि हमें लगा लोगों को फिल्म पसंद आ रही है लेकिन पहले तीन दिन हमारी कमाई खास नहीं रही। लेकिन फिर भी यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमाई है। इस तरह की फिल्म और ऐसे कलाकारों की वजह से ये कमाई हुई।

झारखण्ड के धनबाद जिले में स्थित वासेपुर पर आधारित फिल्म में गैर व्यवसायिक कलाकार मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, पीयूष मिश्रा और ऋचा चड्ढा ने काम किया है इसके बावजूद यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है।

अनुराग अपनी फिल्म `गैंग्स आफ वासेपुर` की तुलना सुपरहिट फिल्म `थ्री इडियट` से करने को अनुचित मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह तुलना गलत है। अगर आप मेरी फिल्म की तुलना थ्री इडियट से करते हैं तो मैं उसकी तुलना `एवेंजर्स` से करूंगा। फिल्म को उसके बजट के हिसाब से देखिए। अनुराग अपनी फिल्म को बॉलीवुड में पहचान मिलने से खुश हैं।

अनुराग ने कहा कि मैंने काफी समय बाद पहचान पाई है और मैं खुश हूं। मैं हमेशा चाहता था कि जो फिल्म बनाउं वह स्वीकारी जाए। मैं जिन्हें बड़ा निर्देशक मानता था सबने मुझे बुलाया। बच्चन साहब ने भी ट्विट किया। इसने काफी बदलाव ला दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 22:12

comments powered by Disqus