`गोरी तेरे...` में आम दर्शकों को मजा आएगा : करीना

`गोरी तेरे...` में आम दर्शकों को मजा आएगा : करीना

`गोरी तेरे...` में आम दर्शकों को मजा आएगा : करीनामुंबई: करीना कपूर और इमरान खान अभिनीत `गोरी तेरे प्यार में` का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। करीना कहती हैं कि यह फिल्म पूरी तरह से आम दर्शकों के लिए है। उन्होंने कहा कि 2012 में प्रदर्शित हुई उनकी व इमरान की `एक मैं और एक तू` से अलग `गोरी तेरे प्यार में` आइटम गीतों से भरपूर व मजेदार फिल्म है।

इमरान संग काम करने के अनुभव के विषय में पूछे जाने पर करीना ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा रहा क्योंकि मैंने उनके साथ `एक मैं और एक तू` भी की थी। वह बहुत खास फिल्म थी। उसमें अंग्रेजी भाषा भी थी। वह आम दर्शकों के लिए नहीं थी। लेकिन यह फिल्म उससे बिल्कुल अलग और आम दर्शकों की फिल्म है।

उन्होंने कहा कि इसमें तीन से चार आइटम गीत हैं, जो हर किसी को पसंद आएंगे। मुझे लगता है कि यह फिल्म मजेदार होगी। मैंने व मेरे पति सैफ अली खान ने फिल्म का ट्रेलर देखा। सैफ को लगता है कि फिल्म मजेदार रहेगी। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी `गोरी तेरे प्यार में` 22 नवंबर को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 17:11

comments powered by Disqus