गोरी मेम के साथ इश्क फरमा रहे हैं सलमान!-Celebrity Salman Khan bonds with Romanian beauty?

गोरी मेम के साथ इश्क फरमा रहे हैं सलमान!

गोरी मेम के साथ इश्क फरमा रहे हैं सलमान!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड में सलमान खान के बारे में एक नई खबर उड़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान इन दिनों एक गोरी मेम के साथ इश्क लड़ा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सलमान इन दिनों रोमानियन टीवी स्टार लुलिया वंटूर के साथ इश्क फरमा रहे हैं।

एक अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि 47 वर्षीय सलमान और लुलिया को पिछले दो साल से एक दूसरे को जानते हैं। विदेश में किसी फिल्म शूटिंग के दौरान वे उनसे मिले थे। उसके बाद से दोनों काफी करीब आ गए और अब खबर है कि सल्लू मियां उनके साथ डेटिंग भी करने लगे हैं। हाल ही में दोनों मुंबई के बांद्रा रेस्टोरेंट में देखे गए।

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि सलमान अपनी शादी की बात हमेशा टालते रहे हैं। उनके फैंस में यह हमेशा कौतूहल का विषय रहा है कि वह शादी करेंगे तो आखिर किससे। लेकिन अब देखना है कि यह खबर सलमान की प्रेम कहानी को नया मोड़ देगी।

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 14:52

comments powered by Disqus