गोल्डन ग्लोब में तब्बू, सूरज ने की शिरकत

गोल्डन ग्लोब में तब्बू, सूरज ने की शिरकत

गोल्डन ग्लोब में तब्बू, सूरज ने की शिरकतलास एंजेलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू और नवोदित कलाकार सूरज शर्मा ने आंग ली निर्देशित फिल्म `लाइफ आफ पाई` के लिए 70वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह में शिरकत की। फिल्म को गोल्डन ग्लोब की तीन श्रेणियों में नामांकन मिला था, जिसमें से यह सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल स्कोर श्रेणी में अवार्ड पाने में कामयाब रही।

गैर-पारम्परिक और भावप्रवण अभिनय करने वालीं तब्बू इस मौके पर लाल रंग की डिजायनर साड़ी में नजर आईं जबकि सूरज ने काले रंग का सूट पहना था।

कनाडाई लेखक यैन मार्टल के इसी नाम से लिखे गए पुरस्कृत उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में सूरज ने मुख्य भूमिका निभाई है।

`लाइफ आफ पाई` में संगीत देने वाले माइकल डाना, एलैक्जेंडर डेस्प्लैट (आर्गो), डैरियो मारियानैली (अन्ना कैरेनिना), टॉम टिकवर, जॉनी क्लिमेक, रेनहोल्ड हेल (क्लाउड एटलस) और जॉन विलियम्स (लिंकन) को पीछे छोड़कर यह अवार्ड जीतने में कामयाब रहे। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में भी नामांकन मिला था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 15:35

comments powered by Disqus