Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 08:40
पणजी : गोवा में शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पर अब प्रदर्शनों का साया मंडराने लगा है। अभिनेता शाहरुख खान द्वारा जब इस महोत्सव का उद्घाटन किया जा रहा था तो पुलिस बाहर इकट्ठे हुए प्रदर्शनकारियों से निपटने में व्यस्त रही। प्रदर्शनकारियों ने आयोजन स्थल रवींद्र भवन के बाहर जमा होकर काले झंडे दिखाए और प्रदर्शन किया।
दरअसल, प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस महोत्सव को एक दिन छोटा कर 2 दिसंबर तक ही समाप्त कर दिया जाए। फिल्म महोत्सव 3 दिसंबर तक चलेगा और तीन को ही कैथलिक संत फ्रांसिस जेवियर का उत्सव मनाया जाएगा। गोवा चर्च के अधिकारी और पादरी चाहते हैं कि फिल्म महोत्सव के कार्यक्रम में बदलाव हो क्योंकि ‘सेंट जेवियर उत्सव’ में भाग लेने दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक गोवा आते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 14:10