गोविंदा बोले, राजनीति अब कभी नहीं - Zee News हिंदी

गोविंदा बोले, राजनीति अब कभी नहीं

ठाणे : कुछ साल तक राजनीति में रहने के बाद पूरी तरह अभिनय की ओर लौट चुके अभिनेता गोविंदा का कहना है कि अब वह फिर कभी राजनीति में नहीं जाएंगे।

 

विरार में स्थानीय विधायक क्षितिज ठाकुर द्वारा आयोजित विश्व मराठी साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोविंदा ने कहा कि उन्हें राजनीति कभी समझ में नहीं आई। मुंबई में वसई की जनता को उम्मीद थी कि गोविंदा कुछ दिन के अंतराल के बाद फिर से राजनीति में लौटेंगे लेकिन उन्होंने खुद इस तरह की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

 

उन्होंने कहा, ‘हमारे खून में और हमारे परिवार में कभी राजनीति नहीं रही। मैं कभी उस ओर वापस नहीं जाउंगा।’ गोविंदा ने यह भी कहा कि वह कभी नहीं भूलेंगे कि विरार उनकी ‘कर्मभूमि’ है। 48 साल के गोविंदा ने कांग्रेस में शामिल होकर 2004 में मुंबई उत्तर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था और भाजपा के राम नाइक को हराकर सांसद चुने गये थे। हालांकि वर्ष 2009 में उन्होंने राजनीति से विश्राम लेकर फिल्मों पर ध्यान देना शुरू कर दिया। इस लोकसभा क्षेत्र से बाद में संजय निरुपम निर्वाचित हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 15:18

comments powered by Disqus