गोविन्दा कोर्ट में हाजिर हों - Zee News हिंदी

गोविन्दा कोर्ट में हाजिर हों

मुंबई : एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता गोविन्दा को 2008 की एक घटना के सिलसिले में समन जारी किया है. गोविन्दा ने ‘मनी है तो हनी है’ फिल्म के सेट पर एक व्यक्ति को कथित रूप से थप्पड़ मार दिया था.

इस घटना के बाद शिकायतकर्ता संतोष राय ने अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत से गुहार लगाई. समन में कहा गया है कि आरोपों का जवाब देने के लिए आपकी उपस्थिति अनिवार्य है.

राय ने कहा कि उनके द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद पहली बार गोविन्दा को समन भेजा गया है. गोविन्दा को चार अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से या अपने प्रतिनिधि के जरिए अदालत में पेश होना होगा.

First Published: Saturday, September 17, 2011, 21:23

comments powered by Disqus