Last Updated: Monday, February 11, 2013, 16:26
लास ऐंजिलिस : आस्कर पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान 55वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में यहां अपनी पत्नी सायरा बानू के साथ शामिल हुए।
47 वर्षीय रहमान काले सूट में बेहद शानदार लग रहे थे। उनकी पत्नी ने इस मौके पर काले रंग का सलवार सूट पहना था जिस पर सुनहरी कसीदाकारी थी। इस परिधान में वह बेहद गरिमामयी लग रही थीं।
रहमान ने इस फोटो के लिए ट्विट किया है, ‘ग्रैमी के लिए।’ समारोह के बाद उन्होंने लिखा, ‘बॉब मार्ले को श्रद्धांजलि मन को छू गई।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 16:26