Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 15:52
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई: अपनी पत्नी से मारपीट के आरोप में केस दर्ज होने के बाद अभिनेता ओम पुरी के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह फरार हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ओमपुरी इस घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया के साथ बातचीत में यह खुलासा किया कि उनकी पत्नी के शिकायत कराए जाने के बाद उनके खिलाफ मामला 23 अगस्त (शुक्रवार को) को दर्ज किया गया था। लेकिन जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची तो वह वहां नहीं मिले। अब पुलिस उनके सेलफोन के जरिए यह जानने में जुटी है कि वह इस वक्त कहां है।
पुलिस उनकी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा की शिकायत के सिलसिले में पुरी को तलाश रही है। ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने 23 अगस्त को उनके खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 62 साल के ओमपुरी के खिलाफ पुलिस ने धारा 324, धारा 504 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
वर्सोवा पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने नंदिता पुरी को पुलिस थाने से कूपर हॉस्पिटल भेजा था। उन्होंने अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी जमा कराई है। अधिकारी ने बताया कि नंदिता पुरी ने अपने बयान में कहा है कि उनके पति ने उन्हें छड़ी से पीटा। शिकायत दर्ज होने के बाद से ही हम ओम पुरी को तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है, न ही उनके बारे में कोई सुराग मिला है।
पुरी दंपति के वैवाहिक रिश्ते में खटास तब आई जब 2009 में नंदिता द्वारा अपने पति के जीवन पर लिखी किताब `अनलाइकली हीरो : द स्टोरी ऑफ ओम पुरी` जारी हुई। नंदिता ने किताब में अपने दाम्पत्य की बेहद निजी बातें भी साझा की हैं।
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 15:52