घरेलू हिंसा मामला: ओमपुरी की जमानत अर्जी का निपटारा

घरेलू हिंसा मामला: ओमपुरी की जमानत अर्जी का निपटारा

घरेलू हिंसा मामला: ओमपुरी की जमानत अर्जी का निपटारामुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी की अग्रिम जमानत याचिका को सत्र न्यायालय ने शनिवार को निपटा दिया। अभिनेता ने अदालत से कहा कि वह याचिका वापस लेना चाहते हैं जिसके बाद याचिका का निपटारा किया गया। उन पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला है।

मुंबई पुलिस ने सत्र अदालत से कहा कि पुरी पर जमानती अपराधों के तहत मामला दर्ज है और पुरी के वकील नितिन प्रधान ने कहा कि जमानत के लिए वह पुलिस से संपर्क करेंगे क्योंकि सभी अपराध जमानती हैं। इसके बाद उन्होंने अपना आवेदन वापस ले लिया और अदालत ने उनकी याचिका का निपटारा कर दिया।

ओमपुरी की पत्नी नंदिता की शिकायत के मुताबिक अभिनेता ने 22 अगस्त को छड़ी से उनकी पिटाई की थी।

62 वर्षीय अभिनेता पर भांदंसं की धारा 324 (खतरनाक तरीके से जख्म पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के उद्देश्य से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक दंपति वर्सोवा में अपने फ्लैट की देखभाल को लेकर बहस कर रहे थे और गरमागरम बहस के दौरान पुरी ने नंदिता पर हमला किया।

बहरहाल अभिनेता ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका में अलग कहानी बयां की। उन्होंने कहा कि उनके नौकर की बेटी ने पुरी के बेटे को राखी बांधी और नंदिता ने उसे 3000 रुपये का मोबाइल फोन उपहार में दिया। बहरहाल लड़की ने स्मार्टफोन की मांग की। लेकिन अभिनेता ने कहा कि महंगा मोबाइल उपहार में देने का सवाल ही नहीं है।

इस पर नंदिता ने कहा कि वह अपने ‘श्रीमतियों’ पर काफी धन खर्च कर सकते हैं लेकिन इस उपहार के लिए खर्च नहीं कर सकते। इस पर हुई गरमागरम बहस के बाद पुरी वहां से जाने लगे लेकिन नंदिता ‘उनके पास आई और कॉलर पकड़ लिया’ और घर से बाहर जाने के लिए उन्हें उसे धक्का देना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 18:35

comments powered by Disqus