Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 16:06

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ने कश्मीर में शूटिंग कर अपने पिता की इच्छा पूरी कर दी। शाहरुख के पिता उन्हें कश्मीर घाटी की सैर कराना चाहते थे लेकिन ऐसा वह कर नहीं सके।
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, मेरे पिताजी की एक अधूरी ख्वाहिश थी। वह मुझे कश्मीर घाटी घुमाना चाहते थे क्योंकि उनकी मां यहां की थीं। अब मैं यहां हूं। ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं उनकी मजबूत बांहों में हूं।
शाहरुख इन दिनों यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित अनाम फिल्म की कटरीना कैफ एवं अनुष्का के साथ शूटिंग कर रहे हैं। शाहरुख इस फिल्म में समर नाम के सैन्य अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 16:06