चार घंटे में जेल से रिहा हुईं लिंडसे लोहान - Zee News हिंदी

चार घंटे में जेल से रिहा हुईं लिंडसे लोहान



लॉस एंजिल्स : परेशानियों में घिरी हॉलीवुड हसीना लिंडसे लोहान को सोमवार को जेल में चार घंटे बिताने के बाद रिहा कर दिया गया। उन्हें अदालत ने 30 दिन की कारावास की सजा सुनाई थी।

 

टीएमजेड के मुताबिक, 25 साल की अदाकारा को जेल में भीड़ होने के कारण जल्दी रिहा कर दिया गया। उन्होंने प्रोबेशन का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की थी जिसके बाद अदालत ने उन्हें कारावास की सजा सुनाई।

 

‘मीन गर्ल्स’ स्टार को एक हफ्ते की मोहलत दी गई थी ताकि वह प्लेबॉय मैग्जीन के लिए तस्वीरें खिंचवा सकें।
लोहान लॉस एंजिल्स के एक स्टोर से 2500 अमेरिकी डॉलर के एक नेकलेस चुराने के मामले में मिले निर्देश के तहत डाउनटाउन वुमेंस सेंटर में नियमित तौर पर उपस्थित होने में नाकाम रही थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 7, 2011, 22:00

comments powered by Disqus