Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 22:33

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरख खान का कहना है कि पूरा सच जाने बिना उनके बेटे अब्राम के बारे में लोगों का बात करना अनुचित है और वह नहीं चाहते कि उनके जीवन का असर उनके बेटे पर पड़े।
शाहरख ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इतनी खूबसूरत संतान मिली। मैं उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि मैं या मेरा परिवार कुछ कह पाते इससे पहले ही लोग उसके बारे में काफी बात कर चुके हैं। मुझे लगता कि आधा सच जानकर उसके बारे में बात करना अनुचित है लेकिन मैं इसके लिए किसी को जि़म्मेदार नहीं ठहराता।
उन्होंने कहा कि यह कष्टप्रद है कि जिसने अभी इस दुनिया में प्रवेश किया है, उस पर मेरे जीवन का असर पड़ रहा है। मैं चाहता हूं कि जितना संभव हो वह मेरी दुनिया से अप्रभावित रहे। शाहरख ने कहा कि यह ईद मेरे लिए बहुत खास होने वाली है क्योंकि मेरे परिवार में एक नया सदस्य आया है। मैं ईद को अपने परिवार और निकट मित्रों के साथ मनाउंगा। उन्होंने कहा कि वह ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रमोशन के कारण तीन दिन से सोए नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 22:33