Last Updated: Sunday, December 25, 2011, 03:36
मुंबई : कैटरीना बॉलीवुड की उन आदाकारा में शुमार होती है जो आइटम गाने के जरिए आग लागने की क्षमता रखती है। ब्रिटेन में जन्मी बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्मों की सफलता के लिए जिस तन्मयत से हिंदी को आत्मसात किया है, उससे कहीं अधिक तन्मयता से उन्होंने लटकों-झटकों की कला सीखी है।
पूरा फिल्मी जगत इस गाने से मंत्रमुग्ध है जिसकी खूब वाहवाही हो रही है। सभी मानने लगे हैं कि यह गाना करन जौहर की आगामी फिल्म 'अग्निपथ' की खास पहचान बनेगा और साथ ही 'शीला', 'मुन्नी' और 'जलेबी बाई' जैसे आइटम नम्बरों को दोयम साबित कर देगा।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल द्वारा संगीतबद्ध इस गाने को प्रतिभाशाली गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से सजाया है। यह गाना मराठी हिट गीत 'कोम्बाडी पालाली' का हिंदी रूपांतरण है। इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। अमिताभ ने इस गाने को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने की कोशिश की है और वह अपने प्रयास में काफी हद तक सफल भी रहे हैं।
फिल्म में कोरियोग्राफी गणेश आचार्य की है, जो मंत्रमुग्ध करने वाली है। गणेश ने साबित किया है कि वह महाराष्ट्र के लोकनृत्य लावणी के उस्ताद हैं।
कैटरीना ने 'शीला की जवानी' जैसे बेहद सफल आइटम नम्बर के माध्यम से बॉलीवुड में एक मील का पत्थर स्थापित किया था लेकिन अब ऐसा लगता है कि वह अपने ही मील के पत्थर से आगे निकल जाएंगी क्योंकि अपने नए आइटम नम्बर में देसी अंदाज में गजब की आकर्षक दिख रही हैं।
कैटरीना की इस सफलता से उनके पूर्व प्रेमी और सुपरस्टार सलमान खान भी प्रभावित हैं। सलमान इस गाने में कैटरीना के लुक से इतने प्रभावित हुए कि वह खुद को कैटरीना की तारीफ करने से नहीं रोक सके।
सलमान ने हाल ही में मुम्बई में कहा था कि मुझे इस गाने से प्यार हो गया है। मैंने कुछ दिन पहले ही इसे देखा है और मैं पूरी तरह हतप्रभ हूं। इस गाने को तैयार करने के लिए काफी मेहनत की गई है। मैं कैटरीना को सलाम करता हूं। वह एक शानदार अभिनेत्री के रूप में सामने आ चुकी हैं।
इस गाने का 30 सेकेंड का प्रोमो कुछ दिन पहले एक मिनट लम्बे वीडियो के साथ यूट्यूब पर जारी किया गया था। तब से लेकर आज तक इसे 30 लाख लोग देख चुके हैं। इसे देखकर करन की खुशी का ठिकाना नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 09:06