चुंबन से करीना करेंगीं परहेज, लिप लॉक पर जड़ेंगीं ताला!

चुंबन से करीना करेंगीं परहेज, लिप लॉक पर जड़ेंगीं ताला!

चुंबन से करीना करेंगीं परहेज, लिप लॉक पर जड़ेंगीं ताला!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर ने अब किसिंग सीन से परहेज करने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक करीना अब अपनी किसी भी अगली फिल्म में इंटिमेट सींस,किसिंग सीन या फिर लिप पॉप किस सीन नहीं देंगी।

ऑनस्क्रीन किसिंग और इंटिमेट सीन दे चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अब एक आदर्श बहू का फर्ज अदा कर रही है। इसलिए उन्होंने फिल्म सत्याग्रह में अजय देवगन के साथ किसिंग व इंटिमेट सीन देने से मना कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीना ने शादीशुदा होने की वजह से अजय के साथ किस सीन देने से मना किया था। गौर है कि करीना कपूर अजय देवगन के साथ फिल्म ओमकारा में किसिंग सीन दे चुकी है लेकिन तब उनकी शादी नहीं हुई थी।

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 11:49

comments powered by Disqus