Last Updated: Monday, August 26, 2013, 13:16

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान हालिया प्रदर्शित अपनी फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` की जबरदस्त कामयाबी और दर्शकों की प्रतिक्रिया से बेहद रोमांचित हैं। वह कहते हैं कि इस तरह की फिल्म उनके अब तक के करीब दो दशकों के करियर की उपलब्धि है और अच्छे-बुरे दौर की भरपाई है। `चेन्नई एक्सप्रेस` बीते नौ अगस्त को प्रदर्शित हुई और पहले ही सप्ताह में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
एक साक्षात्कार में 47 वर्षीय शाहरुख ने कहा कि फिल्म प्रदर्शित हुई, उसके बाद सोमवार और मंगलवार को हमें जब पता चला कि फिल्म जबरदस्त व्यवसाय कर रही है, मुझे लगा जैसे सिनेमा जगत को इतने सालों का समय देना सफल हो गया। शाहरुख कहते हैं कि एक अभिनेता का करियर जोखिम भरा होता है।
उन्होंने कहा कि आप जो परिश्रम करते है, जो समय देते हैं, अच्छे-बुरे दौर से गुजरते हैं। उन सबका फल एक साथ मिलता है, जब आपके पास इस तरह की एक फिल्म होती है।
खबर है कि शाहरुख-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म बॉलीवुड में अब तक की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 13:16