चेन्नई दूसरे घर के समान: बिग बी - Zee News हिंदी

चेन्नई दूसरे घर के समान: बिग बी

मुम्बई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने चेन्नई को अपना दूसरा घर बताया है और इस शहर की उन्नति पर हैरानी जाहिर की है। अमिताभ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन समारोह की मेजबानी के लिए चेन्नई पहुंचे हैं। अमिताभ मंगलवार रात को प्रसून जोशी द्वारा लिखित एक कविता के साथ आईपीएल का उद्घाटन करेंगे।

 

अमिताभ ने इस सम्बंध में ट्विटर पर लिखा है, आईपीएल समारोह के लिए चेन्नई में हूं। चेन्नई मेरे लिए दूसरे घर के समान है। मैंने यहां कई फिल्मों में काम किया है। यह शहर अनुशासित और संभ्रांत लोगों का है। 70 के दशक से लेकर अब तक यहां काफी कुछ बदल चुका है। यहां विकास दिख रहा है। यहां फिल्में बनाना खुशी का विषय होता है। यह उन्नत तकनीक का उपयोग होता है।

 

आईपीएल के उद्घाटन समारोह में अमिताभ के अलावा सलमान खान, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, प्रभु देवा, अमेरिकी गायिका केटी पेरी कार्यक्रम पेश करेंगी।

 (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 1, 2012, 20:09

comments powered by Disqus