चोट के बावजूदज टोयफा में जलवे दिखाएंगे शाहरुख

चोट के बावजूद टोयफा में रंग जमाएंगे शाहरुख

चोट के बावजूद टोयफा में रंग जमाएंगे शाहरुख वेंकूवर : चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट आने के बावजूद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म एवार्डस (टोयफा) में अपने जलवे दिखाएंगे।

शाहरुख खान का प्रदर्शन टोयफा के सर्वाधिक अपेक्षित हिस्सों में से एक है और बालीवुड बादशाह अपनी चोट के बावजूद अपने परस्तारों के मनोरंजन करने की योजना बना रहा है।

शाहरुख ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं लगातार 14 दिन शूटिंग कर रहा था और मैंने खुद को चोटिल कर लिया। मेरा कंधा दर्द कर रहा है।’ उनसे जब पूछा गया कि क्या यह पुरानी चोट है तो उन्होंने कहा, ‘यह एक नई चोट है। पुरानी वाली ठीक है, लेकिन इसके लिए बाद में शायद मुझे सर्जरी करानी पड़ेगी।’

उन्होंने कहा कि उन्हें टोयफा में परफार्म करना है और इसमें यह थोड़ी आड़े आएगीं। ‘लेकिन मैं जितना मुमकिन होगा डांस के दौरान दायें हाथ को हिलाने-डुलाने से परहेज करूंगा।’ पिछले कुछ हफ्ते शाहरुख के लिए बहुत व्यस्तता भरे रहे। उन्हें स्वदेश में कई जगह जाना पडा। इसमें आईपीएल का उद्घाटन समारेह भी शामिल था जिसमें उन्होंने अदाकारा दीपिका पादूकोण और अंतरराष्ट्रीय रैपर पिटबुल के साथ परफार्म किया।

शाहरुख ने कहा, ‘मैंने आईपीएल समारोह किया और उसके बाद मैच था। मैं बच्चों को छोड़ पर वहां पहुंचा क्योंकि पत्नी (गौरी) पहले ही टोयेफा के लिए चल चुकी थी। हां, यह हेक्टिक था, लेकिन मैं इसी तरह जीता हूं। मैं शायद अगले मैच में अपनी टीम को भी मिस कर जाऊं।’

शाहरुख ने पहली बार फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्क ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम किया। यह एक रोमैंटिक कामेडी है जिसका प्रोडक्शन शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट ने किया है।

इस फिल्म में दीपिका भी है। शाहरूख के अनुसार अभी फिल्म में कुछ काम बाकी है और वह एवार्डस के बाद उसे पूरा करना चाहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 18:15

comments powered by Disqus