छरहरी काया दोबारा पाना चाहती हैं पूजा

छरहरी काया दोबारा पाना चाहती हैं पूजा

छरहरी काया दोबारा पाना चाहती हैं पूजामुम्बई : अभिनेत्री से फिल्म निर्देशक बनीं पूजा भट्ट अपनी फिल्मों की तारिकाओं की खूबसूरती पर खासा ध्यान देती हैं और उनका कहना है अब वह खुद अपनी पहले जैसी छरहरी काया दोबारा पाना चाहती हैं।

पूजा ने कहा, "मैं अपनी पुरानी काया पाना चाहती हूं लेकिन किसी फिल्म के लिए नहीं। मेरे जीवन के इस चरण में बेहद उत्साहपूर्ण चीजें हो रही हैं। मैं खुद पर ध्यान देना चाहती हूं।"

उन्होंने कहा, "पिछले दो सालों से मेरा खुद पर ध्यान नहीं था। मेरी प्राथमिकता सनी लियोन, बिपाशा बसु थीं और पूजा भट्ट पीछे रह गई थी। अब मेरा समय आया है। मैंने छह किलोग्राम वजन कम किया है और 12 किलोग्राम कम करना है।"

वैसे अपनी काया को लेकर सचेत हुईं पूजा को साइज जीरो फिगर पसंद नहीं है।

उन्होंने कहा, "साइज जीरो मेरे लिए सही नहीं होगा न तो मानसिक रूप से और न ही शारीरिक रूप से।"

क्या वह अभिनय के बारे में सोच रही हैं, पछने पर उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर की शुरुआत में हर तरह की भूमिकाएं पाई हैं और वे सभी मजबूत किरदार थे। मैंने `डैडी`, `जख्म`, `दिल है कि मानता नहीं` और `बॉर्डर` में भी अभिनय किया है। अगर ऐसे उत्साहपूर्ण किरदार मिलते हैं तो मैं उन्हें करना पसंद करूंगी।" (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 16:06

comments powered by Disqus