जंगल बचाने को बाघों का संरक्षण जरूरी : अमिताभ बच्चन

जंगल बचाने को बाघों का संरक्षण जरूरी : अमिताभ बच्चन

जंगल बचाने को बाघों का संरक्षण जरूरी : अमिताभ बच्चनसवाई माधोपुर : महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर हमें जंगल को बचाना है तो बाघ को बचाना जरूरी है। बिग बी ‘आइए बाघ को बचाएं’ नामक तीन दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

महानायक ने कहा कि बाघ संकट में है, बाघों को बचाना जरूरी है। उन्होंने बाघ अभ्यारण्य के बारे में कहा कि पन्ना अभ्यारण्य और सरिस्का में यह प्रयोग सफल हुए हैं जहां बाघों को छोड़ा गया है। बच्चन के सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पानी, बिजली और विस्थापन की समस्याओं का समाधान करवाने का आग्रह किया।

बच्चन काफी देर तक ग्रामीणों की बाते सुनने के बाद उन्हें सरकार तक पहुंचाने का वायदा किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ फोटो भी खिंचवाए। बच्चन ने कहा कि अभ्यारण्य के आसपास बसे लोगों के विस्थापन की समस्या के समाधान के लिए स्वयंसेवी संगठनों और बड़ी कम्पनियों को आगे आना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 11:10

comments powered by Disqus