'जंजीर' के रिमेक में 2 आइटम सॉन्ग - Zee News हिंदी

'जंजीर' के रिमेक में 2 आइटम सॉन्ग

मुंबई: आइटम गीत बॉलीवुड फिल्मों का जरूरी हिस्सा बन गए हैं। अमित मेहरा के निर्माण में बनने जा रहे 1973 की 'जंजीर' के नए संस्करण में भी दो आइटम गीतों की योजना है। इनमें से एक अभिनेत्री माही गिल पर फिल्माया जाएगा।

 

मेहरा ने कहा, हमारी फिल्म में निश्चित रूप से आइटम गीत होंगे। वास्तव में हमने दो आइटम गीत डालने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा, आइटम गीत पटकथा का हिस्सा हैं और ये फिल्म में स्थितियों के अनुरूप होंगे। एक गीत माही पर फिल्माया जाएगा दूसरे गीत के लिए अभी किसी अभिनेत्री का नाम तय किया जाना बाकी है।

'जंजीर' के नए संस्करण में बिंदु का 'मोना डार्लिग' का किरदार भी माही ही निभा रही हैं। अपूर्व लखिया इसका निर्देशन करेंगे। फिल्म में चिरंजीवी के बेटे राम चरन तेजा व प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

मेहरा को तेजा के अभिनय कौशल पर बहुत भरोसा है और उन्हें लगता है कि वह अपनी भूमिका के साथ न्याय करेंगे।

फिल्मकार प्रकाश मेहरा के बेटे मेहरा ने कहा, जब मैंने उनकी फिल्में देखीं तो उन्हें अपनी फिल्म में लेने का निर्णय लिया। वह अच्छे कलाकार हैं। उनकी हिंदी भाषा पर भी पकड़ है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपनी भूमिका के साथ न्याय करेंगे।
फिल्म की शूटिंग 13 अप्रैल से शुरू होगी। इसके मई 2013 में प्रदर्शित होने की उम्मीद है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 20:17

comments powered by Disqus