जगजीत सिंह के 72वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल पर दी श्रद्धांजलि -Google doodles for ghazal king Jagjit Singh`s 72nd birthday

जगजीत सिंह के 72वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल पर दी श्रद्धांजलि

जगजीत सिंह के 72वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल पर दी श्रद्धांजलिज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: जानेमाने गजल गायक जगजीत सिंह 2011 में हम सबसे बिछड़ गए। लेकिन उनकी गजल गायिकी का सुरूर अब भी सर चढ़कर बोलता है। यहां तक की 72वें जन्म दिवस के मौके पर वह गूगल डूडल पर अपनी फनकारी का डंका बजाते दिख रहे हैं। जगजीत के साथ उनका हारमोनियम भी गूगल डूडल पर देखा जा सकता है।

गजल सम्राट जगजीत सिंह की 8 फरवरी को जन्मतिथि है और इस मौके पर दुनिया के सबसे बड़े सर्च इं‍जन `गूगल` ने उनकी तस्वीर चस्पा की है। गूगल के सर्च के पेज पर किसी शख्सियत की तस्वीर आना ही अपने आप में यकीनन एक बड़ा सम्मान है । गूगल डूडल पर आना यह बताता है कि जगजीत की गजल गायिकी का फन अब भी लोगों को लुभाता हैं और लोग उनकी फनकारी के दीवाने हैं।

जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी, 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था। पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है। जगजीत को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होंने गजल गायिकी को इस कदर आसान बनाया कि लोग गजल सुनने में रूचि लेने लगे।

10 अक्टूबर, 2011 को जगतीत सिंह हम सबको छोड़कर चले गए थे । ब्रेन हेमरेज के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका ।

गौरतलब है कि गजल गायक जगजीत सिंह के निधन के एक साल से अधिक समय बाद भी प्रशंसकों के चहेते बने हुए हैं और वह इंटरनेट पर खोजे गये गजल गायकों की सूची में शीर्ष पर हैं। ‘गूगल सर्च ट्रेंर्डस’ के अनुसार, जगजीत सिंह इस श्रेणी के लोकप्रिय गायकों की सूची में शीर्ष पर रहे हैं।

First Published: Friday, February 8, 2013, 08:20

comments powered by Disqus