Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 19:52

मुंबई: बॉलीवुड में खबर है कि पर्दे के पीछे अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा बटोर रहे रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ प्रकाश झा की ‘राजनीति’ के बाद नई फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में एक साथ नजर आने वाले हैं।
वर्ष 2012 में रणबीर के साथ ‘बर्फी’ जैसी हिट फिल्म देने वाले अनुराग बासु इसका निर्देशन करेंगे। रणबीर और कैटरीना इससे पहले प्रकाश झा की ‘राजनीति’ और राजकुमार संतोषी की ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में साथ काम कर चुके हैं।
करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें (कैटरीना को) फिल्म का ऑफर मिला था और वह इसे कर रही हैं। पहले खबर थी कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म में रणबीर जासूस की भूमिका में होंगे। अभनेता और बासु की संयुक्त प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 19:52