Last Updated: Monday, March 26, 2012, 05:32
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: फिल्मी दुनिया में गैंगस्टर से लेकर हीरोइनों के किस के किस्सों से अपनी अलग छवि बनने वाले अभिनेता इमरान हाशमी पहुंचे गए दिल्ली के तिहाड़ जेल। अपनी आगामी फिल्म 'जन्नत 2' के शूटिंग के लिए फिल्म की पूरी टीम वहां तीन छंटे तक मौजूद रही।
इससे पहले फिल्म के निर्देशक कुणाल देशमुख को शूटिंग की इजाजत के लिए जेल प्रशासन से काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं इमरान ने कहा कि वो और भी एक्शन प्रधान फिल्म करना चाहते हैं। साथ ही इमरान ने फिल्म 'जन्नत 2' के म्यूजिक लांच के मौके पर भी इस बात को स्वीकारा। कुणाल देशमुख निर्देशित इस फिल्म में ईशा गुप्ता, रणदीप हुड्डा और इमरान जाहिद भी नजर आएंगे।
इसके साथ इमरान फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' की अपनी सह अभिनेत्री विद्या बालन के साथ एक बार फिर हास्य फिल्म 'घनचक्कर' में दिखाई देंगे। गौरतलब है कि इन सभी फिल्मों के पहले संसकरण काफी लोकप्रिय रहे, जिसमें खासकर फिल्म का संगीत लोगों के सिर चढ़कर बोला। फिलहाल वह 'जन्नत 2' के अलावा 'राज 3डी' और 'शंघाई' में व्यस्त हैं।
First Published: Monday, March 26, 2012, 17:11