Last Updated: Monday, September 26, 2011, 16:33
नई दिल्लीः बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन अपने 69वें जन्मदिन 11 अक्टूबर को विशेष पूजा करवाएंगे. बिग बी इनदिनों अपने परिवार के सदस्यों के साथ हो रहे हादसे से काफी चिंतित हैं. उन्होंने अपने परिवार पर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के लिए विशेष पूजा की योजना बनाई है.
कुछ दिन पहले ही जयपुर में फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग के दौरान उनके पुत्र और अभिनेता अभिषेक बच्चन की अंगुली में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया. अभिषेक के साथ हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे पहले अभिषेक चौमूं में बोल बच्चन की शूटिंग के दौरान एक सीन को फिल्माते हुए रिक्शे से गिर गए थे. इस दौरान अमिताभ बच्चन को भी डिपार्टमेंट फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. इस समय पुत्र वधू ऐश्वर्या राय भी मां बनने वाली है. ऐसे में बिग बी नहीं चाहते कि उनके परिवार को किसा की बुरी नजर लगे.
First Published: Monday, September 26, 2011, 22:03