Last Updated: Monday, November 12, 2012, 20:31

ज़ी न्यूज ब्यूरो
कोलकाता: कैटरीना कैफ और सलमान के रोमानी रिश्ते आज भले ही वजूद में नहीं रहे हो लेकिन एक वक्त में यह जोड़ी रोमांस के मामले में बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी में शुमार होती थी। उनके ब्रेकअप के बाद भी मीडिया में उनकी नजदीकियां की खबरे आती रही है। ऐसे में अगर कैटरीना कैफ आपसे कहे कि सलमान उनके बड़े भाई की तरह है तो क्या आप मानेंगे।
13 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म जब तक है जान की टीम हाल ही कोलकाता इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। वहां कैटरीना कैफ शिफॉन साड़ी में कमाल की लग रही थीं तभी उन्होंने मीडिया के सामने धमाका कर दिया।
कैटरीना ने मीडिया से कहा कि सलमान मेरे बड़े भाई के समान हैं। माना जा रहा है कि यह बात कैटरीना ने मजाक में कही होगी लेकिन यह बात सलमान और उनके फैंस को शायद पसंद नहीं आएगी। सलमान की तरफ से इस मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सलमान-कैटरीना और अनुष्का की फिल्म जब तक है जान दिवाली के दिन यानी 13 नवंबर को रिलीज हो रही है।
First Published: Monday, November 12, 2012, 20:31