Last Updated: Friday, March 1, 2013, 17:13
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : दोस्ती की परिभाषा बॉलीवुड में अलग-अलग है। खासकर अभिनेत्रियों के बीच दोस्ती की नीव कभी-कभी इतनी कमजोर दिखाई देती है कि उन्हें एक-दूसरे से मुंह फेरने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। ताजा मामला बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के बीच का है।
एक समाचार पत्र के मुताबिक कैटरीना कैफ हाल के दिनों में संजय गुप्ता की फिल्म ‘शूटआउट एट वाडला’ के सेट पर कोरियोग्राफर अहमद खान से मिलने गई थीं लेकिन कैटरीना सेट पर मौजूद प्रियंका से नहीं मिलीं जबकि प्रियंका वहां एक आइटम नंबर की शूटिंग करने जा रही थीं।
समाचार पत्र ने एक सूत्र के हवाले से बताया,‘गुप्ता की इस फिल्म के लिए प्रियंका फिल्म सिटी स्टूडियो में एक आइटम नंबर की शूटिंग कर रही थीं। लंच के समय यह पता चलने पर कि कैटरीना कैफ वहां आई हैं, पूरी की पूरी शूटिंग टीम वहां आ गई।’
सूत्र ने बताया,‘लेकिन कैटरीना सेट के अंदर आने से इंकार कर दिया और वह सीधे अहमद खान के वैन के पास पहुंच गई। बाद में वहां फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी पहुंचे।’
सूत्र के मुताबिक,‘सिद्धार्थ के गीत बैंग-बैंग के लिए तीनों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई। लेकिन न तो कैटरीना और न ही प्रियंका ने एक-दूसरे से मिलने की जहमत उठाई।’
कैटरीना का यह रवैया देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
First Published: Friday, March 1, 2013, 14:36