Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 04:12
लॉस एंजिलिस: पॉप सनसनी लेडी गागा ने कहा है कि वह टोनी बेनेट के लिए निर्वस्त्र हुईं ताकि वह उनकी तस्वीर बना सकें।
ई ऑनलाइन के अनुसार द मैरी द नाइट गायिका ने खुलासा किया है कि वह 55 वर्षीय गायक के लिए निर्वस्त्र हुईं ताकि वह उनकी तस्वीर उतार सकें । यह विचार प्रसिद्ध फोटोग्राफर एनी लीबोविट्ज ने दिया।
गागा ने कहा ‘मैं अंदर गई और कहा ‘टोनी यहां हम हैं’ और मैंने अपने कपड़े उतार दिए तथा मैं मुद्रा बनाकर खड़ी हो गई । मैं सकुचा रही थी।’ बेनेट द्वारा उतारी गईं लेडी गागा की तस्वीरें अगले साल प्रकाशित होंगी।
दोनों गायकों ने बेनेट की एलबम ड्यूट्स 2 के लिए द लेडी इज ए ट्रैम्प एक साथ रिकॉर्ड किया था। गागा ने यह भी कहा कि उनके बेनेट के साथ खास संबंध हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 16:30