...जब चकित रह गईं विंसलेट - Zee News हिंदी

...जब चकित रह गईं विंसलेट


लास एंजिल्‍स : अभिनेत्री केट विंसलेट उस वक्त चकित रह गईं जब उनके मित्रों ने उनकी ऑटिज्म सहायतार्थ संस्था के प्रचार के लिए एक पुराना हेट पहनकर तस्वीरें निकलवाने के लिए स्वीकृति दे दी। एक वेबसाइट के मुताबिक विंसलेट ने 2011 में गोल्डन हेट फाउंडेशन की शुरुआत की थी। वह एक कार्यक्रम के जरिए इसका प्रचार चाहती थीं।

 

विंसलेट ने एक फोटो बुक के लिए तस्वीरें निकलवाने के लिए जूड लॉ, क्रिस्टीना ऑग्विलेरा, डेमी मूर, जॉर्ज क्लूनी, बेन स्टिलर व मर्ली स्ट्रीप सहित अपने नजदीकी मित्रों को बुलाया था। इसके लिए हॉलीवुड मित्रों की ओर से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर वह चकित रह गईं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 14:53

comments powered by Disqus