Last Updated: Friday, September 21, 2012, 22:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: फिल्मी पर्दे पर कैटरीना सिर्फ सलमान और कुछ चुनिंदा अभिनेताओं से ही लव सींस और रोमांस के पहलू को दर्शाने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन उनकी आगामी फिल्म जब तक है जान में उन्होंने शाहरुख के साथ बोल्ड लव मेकिंग सींस कर सही मायने में फिल्म में जान डाल दी है।
ऐसा पहली बार होगा जब शाहरूख खान फिल्मी पर्दे पर कैटरीना के साथ हॉट एंड बोल्ड अवतार में नजर आएंगे। यश राज चोपड़ा की आने वाली फिल्म `जब तक है जान` में शाहरुख पहली बार कैटरीना कैफ के साथ इश्क करने जा रहे हैं। एक बारगी देखकर यह यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि क्या कैटरीना और शाहरूख फिल्मी पर्दे पर इतने बोल्ड हो सकते हैं।
इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि कई खूबसूरत और विदेशी लोकशंस होने की वजह से फिल्म पर्दे पर शाहरुख-कैटरीना का रोमांस और निखरकर आया है। फिल्मी पर्दे पर इस फिल्म में शाहरुख ने फिल्म की दूसरी नायिका अनुष्का शर्मा से इश्क लड़ाते और लव मेकिंग सींस करते नजर आएंगे।
बॉलीवुड के रोमांस किंग के नाम से मशहूर यश चोपड़ा इस फिल्म से अपने पुराने अंदाज में लौट रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है और कैटरीना कैफ के रोमांटिक सीन्स ने ट्रेलर में जान डाल दी है।
इस फिल्म का पहला वीडियो गुरूवार दोपहर को ऑनलाइन प्रदर्शित हुआ। प्रदर्शित होने के महज दो घंटों के भीतर दो लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने इसे यूट्यूब पर देखा।
जब तक है जान` 13 नवम्बर को प्रदर्शित होगी और इसके विशेष होने के कई कारण हैं- `वीर जारा` के बाद यश राज किसी फिल्म का सात वर्षो बाद निर्देशन कर रहे हैं, शाहरुख रोमांटिक अवतार में लौटे हैं। इसके अलावा फिल्म में गुलजार की अनोखी कविताएं हैं और संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है।
First Published: Friday, September 21, 2012, 16:08