Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 08:20
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: इसे किस्मत कनेक्सन ही कहेंगे कि राहुल द्रविड़ शायद सनी लियोन से पहले कभी नहीं मिले हो या देखा हो, पर जब वे आईपीएल मैच के लिए जयपुर से मुंबई जा रहे थे तभी हवाई जहाज में सनी लियोन से मुलाकात हो गई। वो भी उनकी बगल वाली सीट पर!
हाल ही में फ्लाइट नंबर एसजी-341 से राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम मुंबई इंडियंस से 11 अप्रैल को खेलने के लिए जयपुर से चली थी और संयोग से हॉट सनी लियोन की सीट मिस्टर कूल राहुल द्रविड़ के साथ पड़ गई। सनी ने तुरंत ट्विट कर इसकी जानकारी दी। ‘जिस्म-2’ की शूटिंग करके लौट रही सनी लियोन ने लिखा कि मुंबई वापसी के दैरान राहुल द्रविड़ के बगल में मेरी सीट मिली। हालांकि सनी ने इससे आगे की जानकारी नहीं दी कि राहुल से क्या कोई बात भी हुई।
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 21:31