Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 13:51
लंदन : अभिनेता ऐडी रेडमेन अपनी नयी प्रेमिका के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में साथ साथ नजर आये।
डेली मेल के अनुसार, ‘माई वीक विद मर्लिन’ के स्टार रेडमेन ने अपनी प्रेमिका के साथ ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब में चाय पी।
एक सूत्र ने कहा, दोनों साथ साथ बहुत प्यारे लगते हैं। वे दोनों छत पर एक दूसरे का हाथ पकड़े रहे और इसके बाद चाय पीने के लिये अंदर गये।
इससे पहले रेडमैन का नाम ब्रिटिश अभिनेत्री कैरी मुलिगन के साथ जुड़ा था जिन्होंने बाद में मकर्स ममफोर्ड से शादी रचा ली थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 13:51