Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 14:25

नई दिल्ली: बेबी अराध्या के लिए 16 नवंबर का खास दिन था। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी अराध्या का पहला जन्मदिन शानदार तरीके से घर में मनाया गया। लेकिन इस दौरान बर्थडे की तस्वीर को लोग देखने से महरूम रह गए।
लेकिन उस वक्त लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब अराध्या हंसती-खिलखिलाती हुई सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लोगों से रूबरु हुई। इस तस्वीर को ट्वीटर पर ट्वीट किया उसके दादा यानी अमिताभ बच्चन ने।
इस तस्वीर में अराध्या अपने मम्मी-पापा के साथ बेहद खुश नजर आ रही है। अराध्या के पीछे घर पूरी तरह गुब्बारों से सजा हुआ नजर आ रहा है। अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रहे है।
बच्चन परिवार ने पहले ही यह कह दिया था कि अराध्या का बर्थडे परिवार में ही मनाया जाएगा लेकिन लोगों को इस बात की उम्मीद नहीं थी की उसके दादा अमिताभ उसके बर्थडे की तस्वीर जारी कर प्रशंसकों को इस कदर चौंका देंगे।
First Published: Saturday, November 17, 2012, 12:49