Last Updated: Monday, January 28, 2013, 09:05

मुम्बई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को स्टारडस्ट पुरस्कार कार्यक्रम में अभिनेत्रियों-विद्या बालान, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, फराह खान, परिनीति चोपड़ा और अनुष्का शर्मा के साथ 1991 की अपनी हिट फिल्म ‘हम’ के प्रसिद्ध गाने ‘जुम्मा चुम्मा’ पर ठुमके लगाए और पुराने दिनों की याद ताजा की।
शनिवार रात इस भव्य कार्यक्रम में 70 वर्षीय अभिनेता को स्टार ऑफ सेंचुरी अवार्ड पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (हास्य-रोमांस) भी ग्रहण किया। अभिषेक बच्चन को ‘बोल बच्चन’ फिल्म को लेकर यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है,‘अभिषेक ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (हास्य-रोमांस) का खिताब जीता और उन्होंने मुझे स्टार ऑफ सेंचुरी का पुरस्कार दिया। मुझसे ‘जुम्मा चुम्मा’ पर डांस करवाया। जब मैंने पूछा ‘किसको देना है चुमा।’ तब सभी सुंदर महिलाएं मंच पर आ गयीं और मुझसे चुंबन लिया। कौन थीं वे? विद्या बालान, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, फराह खान, परिनीति चोपड़ा, अनुष्का शर्मा। वाह क्या शाम थी।’
बिग बी ने उन्हें पुरस्कार देती हुईं इन सभी अभिनेत्रियों का फोटा भी ट्विटर पर डाला है और शीषर्क लिखा है, ‘स्टारडस्ट पुरस्कार के मंच पर मजा आ गया।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 19:23