मारिया केरी हुईं ‘वार्डरोब मालफंक्शन’ का शिकार

...जब मारिया केरी हुईं ‘वार्डरोब मालफंक्शन’ का शिकार

...जब मारिया केरी हुईं ‘वार्डरोब मालफंक्शन’ का शिकारलॉस एंजिलिस : पॉप गायिका मारिया केरी हाल में ‘वार्डरोब मालफंक्शन’ का शिकार हो गयी जब गुलाबी सितारों वाली उनकी एक ड्रेस की पीठ की ओर का हिस्सा एकाएक खुल गया।

ऐस शोबिज की खबर के अनुसार 43 वर्षीय गायिका जब अपने कार्यक्रम के बीच मंच पर प्रस्तोता लारा स्पेंसर के साथ बात कर रही थीं तब यह घटना हुई। केरी ने डिजाइनर डोनाटेला वसार्चे की ड्रेस पहन रखी थी।

ड्रेस की चेन खुलने के बाद और ज्यादा शर्मिंदगी से बचने के लिए केरी ने कहा, ‘ओह..मेरी ड्रेस का पिछला हिस्सा खुल गया। मैं आपको पसंद करती हूं डोनाटेला लेकिन देखो यह खुल गया।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 18:25

comments powered by Disqus