Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 16:17
चेन्नई : तमिल फिल्म `मारियान` के एक गाने के जरिए ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान, गायक एवं अभिनेता धनुष और संगीतकार युवान शंकर राजा एक मंच पर आए हैं। इस गाने के संगीत की जिम्मेदारी रहमान ने सम्भाली है जबकि युवान की आवाज में गाए इस गाने के बोल धनुष ने लिखे हैं।
फिल्म के निर्देशक भारत बाला ने ट्विटर पर लिखा, रहमान द्वारा बनाया गया गाना अद्भुत है। युवान ने इसमें आवाज दी है तथा धनुष ने इसका गीत लिखा है। युवान ने अपने ट्विटर पर लिखा, रहमान के साथ एक अद्भुत रिकॉर्डिग की। मैंने उनके लिए एक गाना गाया। युवान अपने ज्यादातर गानों का संगीत खुद तैयार करते हैं और उन्होंने रहमान के साथ पहली बार साझेदारी की है। लगभग एक दशक के करियर में उन्होंने 100 गानों में अपनी आवाज दी है। `मारियान` एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें धनुष और पावर्ती मुख्य भूमिका में हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 16:17