...जब राजीव ने किया सच का सामना

...जब राजीव ने किया सच का सामना

...जब राजीव ने किया सच का सामनामुम्बई : चर्चित कार्यक्रम `सच का सामना` की मेजबानी कर चुके अभिनेता राजीव खंडेलवाल अपनी आगामी फिल्म `टेबल नम्बर 21` में खुद सच का सामना करते नजर आएंगे।

गुरुवार को इसकी पहली झलकी प्रदर्शित करने के दौरान राजीव ने कहा, "उस सीट पर बैठना काफी कठिन था। जब मैं उस शो की मेजबानी किया करता था मैं कहा करता था कि उस कुर्सी पर बैठना आसान नहीं है। उस कुर्सी पर बैठने का यह मेरा पहला अनुभव था और मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जो मेरे शो में आए और मेरे सामने बैठकर उन सवालों का सामना किया।

छोटे पर्दे के आकर्षक अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले राजीव को `कहीं तो होगा` धारावाहिक से प्रसिद्धि मिली थी और उन्होंने `आमिर`, `शैतान` और `साउंडट्रैक` जैसी गैरपारम्परिक फिल्म में अभिनय किया है। `टेबल नम्बर 21` में अभिनेता परेश रावल और अभिनेत्री टीना देसाई भी नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रदर्शन अगले साल 4 जनवरी को किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 14:37

comments powered by Disqus